21 जुलाई 2023 को होने बाले साक्षात्कार किसी आकस्मिक कारण की बजह से स्थगित किये जाते हैं साक्षात्कार की आगामी तिथि की सूचना जल्दी दी जाएगी तथा साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र यही मान्य होंगे

सर्वजन जनकल्याण समिति में निम्न रिक्त पदों हेतु आनलाइन आवेदन करने हेतु online application form पर जाकर कर सकते हैं

Instruction for Written Exam

Requirment

कार्यालय सर्वजन जनकल्याण समिति 

नानकमत्ता  सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड 26 23 11

विज्ञापन सं.renew052019000145/02                      अंतिम तिथि 28.04.2023

कार्यालय सर्वजन जनकल्याण समिति में निम्न पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन

क्र.सं. पद का नाम  योग्यता वेतन  रिक्त सं.
1 एच.आर.मैनेजर,पी.ए., प्रोजेक्ट ऑफिसर, शाखा प्रबन्धक,  परास्नातक, संबंधित ज्ञान एवं अनुभव 13000 - 28000 200
2 क्लर्क, कम्प्यूटर आपरेटर , जिला सुपरवाइजर, फैशन डिजाइनर ,कला , नृत्य शिक्षिका , संगीत शिक्षक शिक्षिका,  कम्प्यूटर  शिक्षक शिक्षिका, ब्यूटीशियन, सिलाई शिक्षिका इंटरमीडिएट, संबंधित ज्ञान 10000 - 25000 323
3 महिला वाहन चालक, रसोईया ,चपरासी आठवीं पास एवं संबंधित ज्ञान वह अनुभव 8000 - 18000 108

आवश्यक सूचना: निम्नांकित पद उधम सिंह नगर जिले एवं चंपावत जिले के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक हेतु है यह नियुक्तियां भिन्न-भिन्न ब्लॉक हेतु है सभी पद सभी पद किसी एक कार्यालय हेतु ही नहीं है विज्ञापन में दर्शाई गई फैशन डिजाइनर सिलाई शिक्षिका कला शिक्षिका नृत्य शिक्षिका ब्यूटी एवं वैलनेस शिक्षिका उधम सिंह नगर एवं चंपावत ब्लाक के अंतर्गत आने वाले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज मैं अध्ययनरत बालिकाओं को सिखाने हेतु है
शर्तें एवं अर्हतायें :- (1) आवेदन शुल्क सा. एवं अ.पि वर्ग हेतु सात सौ पचास रुपए एवं अनु. जाति एवं जनजाति हेतु छः सौ पचास रुपए मात्र का डिमांड ड्राफ्ट सर्वजन जनकल्याण समिति बरेली के नाम से देय होगा | (2) चयन प्रक्रिया - मेरिट अनुसार विज्ञापन की अंतिम तिथि के उपरांत 40 दिन के अंदर साक्षात्कार (3) किसी भी पद हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए | (4) आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित प्रति व डिमांड ड्राफ्ट दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो एक स्वपता लिखा लिफाफा जिस पर पचास रुपए का रजिस्ट्री टिकट लगा हो आवेदन पात्र कार्यालय सर्वजन जनकल्याण समिति नानकमत्ता सितारगंज निकट बाबा फौजा सिंह चैरिटेबल हॉस्पिटल गुरुद्वारा  उधम सिंह नगर उत्तराखंड -262311 को 28.04.2023  सायं पांच बजे तक पहुंच जाने चाहिए | (5) आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पद संख्या एवं विज्ञापन सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु web - www.sarvjankalyaanindia.com पर लॉग इन करें |

              आवेदन की प्रक्रिया :- आवेदन ऑफलाइन व ऑनलाइन  दोनों प्रकार से किया जा सकेगा 

1.       आवेदकों द्वारा संस्था की वेवसाइट www.sarvjankalyaanindia.com के माध्यम से आनलाइन आवेदन से किया जा सकेगा |

2.       उम्मीदवारों को हाल की तस्वीर और हस्ताक्षर की इमेज को स्कैन कर अपलोड करना होगो |

·       फोटो का साइज (पासपोर्ट साइज) 

·       स्कैन की हुई हस्ताक्षर का साइज                                                                                                                                                                    

·       अंगूठे का निशान

3.केवल पात्रता शर्तो को पूरा करने वाले उम्मीदवार का आवेदन ही सिस्तम द्वारा स्वीकार किये जांएगे |

4.उस उम्मीदवार के आवेदन पर विचार नही किया जायेगा जिसके आवेदन के शुल्क का भुगतान  नहीं  किया गया है |

       5.संस्था द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान निम्नलिखित साधनों द्वारा किया जा सकता है |

·       नेटबैकिंग

·       डेबिट कार्ड                                                                                                                                                                             

·       क्रेडिट कार्ड   

·       डिमांड ड्राफ्ट                                                                                                                                                                           

        6.वैवाहिक प्रास्थिति :- सेवा में किसी पद पर नियुक्ति के लिए ऐसा पुरुष अभ्यर्थी पात्र ण होगा,जिसका एक से अधिक पत्नी जीवित      .          हो या ऐसी महिला अभ्यर्थी  पात्र ण होगी, जिसेने ऐसे पुरुष से विवाह किया हो, जिसकी पहले से एक पत्नी जीवित हो | परन्तु यह  .          की राज्यपाल किसी व्यक्ति को इस नियम के प्रवर्तन से छुट दे सकते है , यदि उनका समाधान हो जाए ऐसा करने के विशेष कारण .   .          विधमान है |

         7.शारीरिक स्वस्थता :- किसी अभ्यर्थी को सेवा में किसी पद पर तब तक नियुक्त नही किता जाएगा जब तक कि मानसिक और                  शारीरिक द्रष्टि से उसका स्वास्थ्य अच्छा ण हो और वो किसी ऐसे शारीरिक दोष से युक्त न  हो, जिससे उसे अपने कर्तव्यों का दक्षता          .          पूर्वक पालन करने में बाधा पड़ने की सम्भावना हो |

 आवेदन पर भरने से पूर्व निम्न महत्वपूर्ण निर्देश व शर्ते की पढ़े  :- आवेदन पत्र सावधानी पूर्वक भरना एक महत्वपूर्ण कार्य है |

अभ्यर्थी पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अहर्ता आदि को सावधानी पूर्वक पढ़कर  ही आवेदन पत्र भरे ,क्योकि ऑनलाइन फॉर्म में विना प्रमाण पत्रों संलग्लकों के सन्निरीक्षा कि जानी  संभव नहीं है | इसमे किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर अंतिम चयन के बाद भी आवेदन निरस्त हो सकता है | साईबर कैफे से आवेदन  करने वाले अभ्यर्थी शुल्क जमा करने से पूर्व अपना आवेदन पत्र भरने के बाद फाइनल सबमिट बटन किल्क करने से पूर्व अभ्यर्थी अपने द्वारा भरी गयी प्रविस्ठी को संसोधित करते है किन्तु अभ्यर्थी का नाम एवं पिता का नाम तथा जन्मतिथि तीन प्रविष्टियो में कोई परिवर्तन नहीं हो सकेगा | आवेदन पत्र में किसी भी त्रुटी के लिए आवेदक जिम्मेदार है तथा आवेदन पत्र अंतिम रूप से भरे जाने के बाद इसमे संशोधन स्वीकार नही किया जायेगा |

राष्ट्रीयता :-

                 संस्था  में किसी पद पर सीधी भर्ती के लिय आवश्यक है कि अभ्यर्थी :-

भारत का नागरिक हो :  

शुल्क :- ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरने के लिए अभ्यर्थी सर्वप्रथम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेगा तत्पश्चात आवेदन-पत्र भरने के उपरांत आवेदन शुल्क का भुगतान करेगा | आवेदन शुल्क का भुगतान (Net Banking/debit/credit card) के माध्याम से जमा कर सकता है निर्धारित तिथि तक शुल्क संस्था के खाते में प्राप्त होने पर ही आवेदन पत्र पूर्ण भरा हुआ माना जाएगा | यदि आवेदन शुल्क जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि के बाद शुल्क जमा किया जाता है तो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पायेगा एवं जमा शुल्क किसी भी दशा में अभ्यर्थी को वापस नहीं होगा | अभ्यर्थी जमा शुल्क की प्राप्ति रशीद/ऑनलाइन की प्रति अभ्यर्थी अपने पास अवश्य सुरक्षित रख लें |

अभ्यर्थी को निम्नलिखित परिक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य है -

क्र.सं.

श्रेणी

शुल्क

1.

अनारक्षित

750/-मात्र

2.

अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

750/-मात्र

3.

अनुसूचित जाती

650/-मात्र

4.

अनुसूचित जन जाती

650/-मात्र

नोट:-निर्धारित तिथि तक शुल्क संस्था के खाते में प्राप्त होने पर ही आवेदक पत्र पूर्ण भरा हुआ माना जाएगा |

अत: सभी अभ्यर्थी को नियमानुसार शुल्क भुगतान करना अनिवार्य हैं |

3.पद नियुक्त कार्यक्षेत्र :- उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश ऑफलाइन व ऑनलाइन फॉर्म करते समय द्वारा यह तय किया जा सकेगा कि आवेदक अपनी मर्जी मुताविक नियुक्ति स्थान आवेदन पत्र पर अंकित केआर सकता है |

किन्तु स्थान प्राप्ति आवेदक की साक्षात्कार योग्यता उत्तीर्ण होने पर संस्था द्वारा तय की जायेगी |

टिप्पणी :- ऐसे अभ्यर्थी को जिसके मामले में पात्रता का प्रमाण पत्र आवश्यक हो, किन्तु न तो वह जारी किया गया हो और न देने से इंकार किया गया हो किसी परीक्षा में सम्मिलित किया जा सकता है और उसे इस शर्त के अधीन रहते हुए अंतिम रूप से नियुक्त भी किया जा सकता है कि आवश्यक प्रमाण पत्र उसके द्वारा प्राप्त कर लिया जाए उसके पक्ष में जारी कर दिया जाए |

चरीत्र:- सेवा में किसी पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चरित्र ऐसा होना चाहिए कि वह सरकारी सेवा में सेवायोजन के लिए सभी प्रकार से उपयुक्त हो | चयन प्रक्रिया के दौरान यदि अभ्यर्थी का कार्य-व्यवहार उचित नहीं पाया जाता है तो उनके वीरुध सम्यक कार्यवाही की जायेगी | परीक्षा की शुचिता को बाधित करने के लिए नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही भी आयोग द्वारा की जायेगी |

चयन प्रक्रिया :- मेरिट के अनुसार अभ्यर्थी का साक्षात्कार द्वारा चयन किया जाएगा | साक्षात्कार मे उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही अंतिम चयन के योग्य होगे | साक्षात्कार मे  न्यूनतम आहर्ता से संबधित विषयो पर आधारित एवं सामान्य ज्ञान, पद संबधित ज्ञान पर आधारित प्रशनों पर वार्ता की जाएगी एवं अभ्यर्थी के व्यवहार, पर्सनालिटी को भी ध्यान मे रखा जाएगा |

नोट :- साक्षात्कार की दिनाँक विज्ञापन की अंतिम तिथि के उपरान्त 45 दिन के अन्दर घोषित कर दी जाएगी साक्षात्कार हेतु मेरिट मे नामित आवेदन अपना बुलावा पत्र संस्था की वैबसाइट पर जाकर डाऊनलोड कर सकेंगे-

साक्षात्कार भवन में आचरण :- कोई भी आभ्यार्थी साक्षात्कार कक्ष मे किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें, कचरा न फैलाए तथा परीक्षा संचालन हेतु संस्था द्वारा तैनात स्टाफ को परेशान ना करे ऐसे किसी दुराचरण के लिए कठोर दण्ड दिया जाएगा |

इस विज्ञाप्ति द्वारा प्रारम्भ की गयी चमन प्रक्रिया में पदों की संख्या आवश्यकता के अनुशार घटाई व बड़ाई जा सकती है परीक्षा में अभ

से संबन्धित अन्य शर्ते व पत्राचार स्पष्ट है | इन्हे भलीभाँति देखकर आवेदन करें आवेदन-पत्र भर जाने का अर्थ है की अभ्यर्थी इन सभी बातों को स्वीकार करता है इसके बाद चमन प्रकिया के अगले चरणो में इन शर्तो, पत्राचार व पाठ्यक्रम आदि पर आपत

स्वीकार नहीं की जाएगी तथा इसे चमन प्रक्रिया की प्रभावित करने बाला समझा जाएगा|