About Us
समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग लोगो के सामाजिक , आर्थिक व नैतिक विकास करने का प्रयास
करना |
अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति के हितार्थ सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की
जानकारी जन साधारण को उपलव्ध करने का प्रयास करना |
महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए उन्हें सिलाई ,कड़ाई, बुनाई, पेंटिंग, दरिकालीन,
दस्तकारी, हस्तशिल्प, मसाला, उद्धियोग पापड़, मोमबत्ती, अगरवत्ती, बयूटी पार्लर, टी०
वि०, कम्प्यूटर, मेहँदी, आदि के निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था करना |
संस्था के कार्यक्षेत्र में शिक्ष के प्रचार - प्रसार हेतु विधालय, पुस्तकालय, कम्प्यूटर
प्रशिक्षण केंद्र आदि की स्थापना करना तथा उनका संचालन करना |
सामाजिक बुराइयों दहेज़ प्रथा, जाती भेदभाव, नारी उत्पीड़न बाल विवाह, बाल श्रम जुआ,
शराब, नशीली, दवाओं का सेवन आदि के विरुद्ध जनचेतना अभियान चलाना |
पल्स पोलियो, टीकाकरण, स्वास्थ, स्वछता, एड्स, कुष्ठनिवारण आदि की जानकारी जन साधारण
को उपलब्ध करना तथा समय - समय पर स्वास्थ, रक्तदान, महिला स्वास्थ परामर्श शिविरों
का आयोजन करना |
खादी ग्रामोउद्दियोग बोर्ड / आयोग द्वारा संचालित ग्राम उद्धियोगों एवं लघु उद्धियोगों
की स्थापना कर बेरोज़गारों को रोज़गार उपलव्ध कराने का प्रयास करना |
प्राधिकारी का नाम
1 - श्री मान लोकनाथ शुक्ला ( अध्यक्ष )
2 - श्रीमती मुन्नी बौद्ध ( कोषाध्यक्ष )
3 - डॉ. रीना यादव ( सचिव